
IND Vs PAK Asia Cup 2023: बाबर आजम पर लगाम, शाहीन आफरीदी के खिलाफ संयम... पाकिस्तान को पीटने के 5 फॉर्मूले
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच आज पल्लेकेल में महामुकाबला होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप 2023 में विजयी शुरुआत करना चाहेगी. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराया था.
एशिया कप 2023 में शनिवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. देखा जाए तो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर भारी रहा है. लेकिन इस बार पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत दिख रही है और उसको हराना आसान नहीं होगा. इसलिए आपको 5 ऐसे फॉर्मूले बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो सकती है...
बाबर आजम पर लगाओ लगाम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ दमदार 151 रन बनाए. बाबर ने 2023 में 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.41 के एवरेज से 689 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले. इतना ही नहीं बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए बाबर को जल्दी आउट करना अहम हो जाता है.
ओपनर्स को जल्दी करो आउट
बाबर के अलावा पाकिस्तान के ओपनर्स भी 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. फखर जमां ने इस साल 12 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 53.90 के एवरेज से 593 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम के दूसरे ओपनर इमाम उल हक ने 2023 में 9 मैच खेलते हुए 40.11 के एवरेज से 361 रन स्कोर किए हैं. इमाम-फखर के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए महत्वपूर्ण हो जाता है कि भारत इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट जल्द ले. दोनों ओपनर्स को आउट करके ही भारतीय टीम पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर प्रेशर बना सकती है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.