
IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता न्यूजीलैंड, सैलरी में इतना अंतर!
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस में काफी बड़ा अंतर है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई दोनों ही अपने खिलाड़़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है. न्यूजीलैंड के टॉप रैंक प्लेयर को लगभग 2.62 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है. यह विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की तुलना में काफी कम है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हो रही है. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम का लक्ष्य नई शुरुआत करने पर होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम बदली-बदली सी नजर आ रही है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इस दौरे से रेस्ट मिला है.
ये है दोनों देशों के खिलाड़ियों की मैच फीस
जब भारत और न्यूजीलैंड सीरीज की बात हो रही है तो दोनों देशों के खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस जान लिया जाए. देखा जाए टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी एवं मैच फीस में भी काफी बड़ा अंतर है. भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग-11 का पार्ट नहीं है तो भी उसे रकम का 50 फीसदी मिलता है.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 10250 न्यूजीलैंड डॉलर (लभगग 5.13 लाख रुपये) दिए जाते है. वहीं एक वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों को 4000 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) मिलते हैं. वहीं एक टी20 मैच के लिए कीवी खिलाड़ियों को 2500 न्यूजीलैंड डॉलर (1.25 लाख रुपये) का भुगतान किया जाता है. इससे पता चलता है दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस में कितना अंतर है.
न्यूजीलैंड का ऐसा है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट जारी करती है. न्यूजीलैंड के टॉप रैंक प्लेयर जैसे कि केन विलियमसन को लगभग 2.62 करोड़ रुपये (523396 न्यूजीलैंड डॉलर) मिलते हैं. इसकी तुलना में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. कांट्रेक्टर लिस्ट में शामिल कीवी खिलाड़ी की न्यूनतम सैलरी 367196 (लगभग 1.83 करोड़ रुपये) है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.