
IND vs NZ Series: हार्दिक पंड्या के फैन बने वीवीएस लक्ष्मण, कप्तानी को लेकर दिया ये बयान
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 नवंबर) को खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. अब हार्दिक को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने भी बयान दिया है. लक्ष्मण इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 नवंबर) को वेलिंगटन में खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा समेत कुछ सारे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. पंड्या ने इस साल आयरलैंड दौरे पर भी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की बागडोर संभाली थी.
हार्दिक की लीडरशिप के वीवीएस लक्ष्मण भी कायल हो गए हैं. लक्ष्मण ने कहा कि हार्दिक तकनीकी रूप से अच्छे प्लेयर हैं और वह मैदान पर शांत रहते हैं. लक्ष्मण ने कहा कि टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को निडरता से खेलने की जरूरत होगी गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में हैं.
हार्दिक एक शानदार कप्तान: लक्ष्मण
लक्ष्मण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 'हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन कप्तान हैं. हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए क्या किया है. मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके साथ समय बिताया है. वे न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है.'
क्लिक करें- टीवी पर नहीं आएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच? जानें सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी
उन्होंने बताया, 'टी20 क्रिकेट में हमें आजादी और निडरता से खेलने की जरूरत है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर जाकर खुद को ढाल सकते हैं. कप्तान और प्रबंधन द्वारा उन्हें दिया गया संदेश यह है कि वे निडर होकर बल्लेबाजी करें, लेकिन परिस्थितियों और माहौल को भी ध्यान में रखकर उसी के अनुसार रणनीति बनाएं.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.