
IND vs NZ 2nd Test, Virat Kohli: फुलटॉस गेंद पर निपटे विराट कोहली... कभी इस मैदान पर रचा था इतिहास, कीवियों के खिलाफ बत्ती गुल!
AajTak
पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी आस विराट कोहली थे, लेकिन उन्होंने निराश किया. किंग कोहली 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बना सके. कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने बोल्ड किया. ली ने खुद भी कल्पना नहीं की होगी कि वो इस तरीके से आउट हो जाएंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जा रहा है. मुकाबले में मेहमान न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत डांवाडोल रही और उसने अपनी पहली पारी में 103 रनों पर ही सात विकेट खो दिए. भारतीय टीम की सबसे बड़ी आस स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली थे, लेकिन उन्होंने निराश किया.
विराट कोहली 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बना सके. पारी के 24वें ओवर में किंग कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने बोल्ड किया. कोहली मिडिल स्टम्प की ओर स्लाइड होती हुई लो फुलटॉस गेंद को गलत लाइन पर खेल गए. ऐसे में गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए स्टम्प पर जा लगी. कोहली जिस तरह से आउट हुए वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा. कोहली ने खुद भी कल्पना नहीं की होगी कि वो इस तरीके से आउट हो जाएंगे. कोहली कुछ सेकंड के लिए पिच पर ही खड़े रहे और फिर पवेलियन की तरफ चल दिए.
Virat Kohli out 🥺🥺🥺#ViratKohli #INDvsNZ pic.twitter.com/49ytD5Jewv
कमेंटेटर संजय मांजरेकर विराट कोहली के इस तरह आउट होने को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं. मांजरेकर ने लिखा, 'हे भगवान! विराट को खुद ही पता चल जाएगा कि उन्होंने अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला और आउट हो गए. उनके लिए दुख की बात है क्योंकि हमेशा की तरह वह ठोस और नेक इंटेंट के साथ उतरते हैं.'
देखा जाए तो साल 2021 से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. साल 2021-24 के दौरान कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में 21 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं. इस दौरान 10 मौकों पर उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चलता किया.
2021 से एशिया में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली 26 पारी 606 रन 21 आउट औसत 28.85 स्ट्राइक रेट 49.67

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.