
IND vs NZ 1st Test Day 5 Live Scorecard: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी... बेंगलुरु में बारिश की वजह से मैच में देरी
AajTak
India vs New Zealand 1st Test Day 5 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का दिया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
India vs New Zealand 1st Test Day 5 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज (19 अक्टूबर) मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है. मुकाबले में न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट मिला है. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन स्टम्प तक बिना किसी नुकसान के 0 रन बनाए थे. टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड जीत से 107 रन पीछे है, वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार है. पांचवें दिन बारिश की वजह से मैच में देरी हुई है.
मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की भारी बढ़त मिली. फिर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए. पांचवें दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं.
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स: सरफराज खान का शतक, पंत के 99 रन
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. यशस्वी सेट हो चुके थे, लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. यशस्वी को स्पिनर एजाज पटेल ने स्टम्प आउट कराया. यशस्वी के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि रोहित फिफ्टी जड़ने के कुछ देर बाद ही एजाज पटेल की बॉल पर आउट हो गए. रोहित ने 8 चौके और एक सिक्स की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन बनाए. रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 95/2 रन था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में गरजा विराट का बल्ला, बने 9 हजारी... ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.