![IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कल पहला टी20 मैच, जानें किसका पलड़ा भारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/kaena_maamaa-sixteen_nine.jpg)
IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कल पहला टी20 मैच, जानें किसका पलड़ा भारी
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मिली हार की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर (शुक्रवार) को वेलिंगटन में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं. वैसे टीम प्रबंधन शीर्ष क्रम में ऋषभ पंत को भी एक और मौका दे सकता है. भारत न्यूजीलैंड में दूसरे दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के सदस्यों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. पिछले 12 महीने में ईशान किशन को नियमित तौर पर शीर्ष क्रम में मौका मिलता रहा है और इस सीरीज के जरिए वह अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे.
क्लिक करें- टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पर भड़के रवि शास्त्री
संजू सैमसन को एक और मौका मिला है और वह इसका फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे. वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. टी20 में भारत की समस्याओं का एक बड़ा कारण फिंगर स्पिनर्स का मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाना है. ऐसे में इस सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को फिर एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है.
उमरान मलिक पर होंगी निगाहें
भारतीय फैन्स की निगाहें तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर होंगी. आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर उमरान मलिक को उतनी सफलता नहीं मिली और उनकी नजरें गति से समझौता किए बगैर सटीक गेंदबाजी करने पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है. विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे रहे हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को भी सीरीज के दौरान अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.