Ind Vs Hkg Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की
AajTak
भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है और अब उसका अगला मुकाबला रविवार (4 सितंबर) को होगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी (26 बॉल पर 68 रन) के दमपर भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में हॉन्ग कॉन्ग इस टारगेट से काफी दूर ही रही. भारत ने इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत की सुपर-4 में जगह पक्की हुई और वह सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है. अफगानिस्तान पहले ही यहां पहुंच गई है, ऐसे में अब तय है कि भारतीय टीम अपनी ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी. अब हर किसी की नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग के मैच पर होगी, क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीतती है तब वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा.
भारत- 192/2 हॉन्ग कॉन्ग- 152/5
That's that from our second match at the #AsiaCup2022. #TeamIndia win by 40 runs. Scorecard - https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/fIPq7vPjdz
बाबर हयात ने बनाए सबसे ज्यादा रन
हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई और उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. भारत की तरफ से भुवनेश्वर, आवेश, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया. जबकि रवींद्र जडेजा ने एक रनआउट भी किया. अगर हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि किंचित सिंह ने 30 रन बनाए. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. सूर्यकुमार ने की कमाल की बैटिंग टीम इंडिया की इस मैच में धीमी शुरुआत हुई, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल कोई कमाल करने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा 13 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने 39 बॉल में 36 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए असली खुशखबरी तब आई जब विराट कोहली अपने रंग में लौटे. विराट कोहली ने 44 बॉल में 59 रनों की पारी खेली. एक ब्रेक के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली को रंग में देखकर फैन्स भी काफी खुश हुए. हालांकि, इस पारी में टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 बॉल में 68 रनों की पारी खेली और पूरा मैच ही पलट दिया.
जो भारतीय टीम धीमी बैटिंग से जूझ रही थी, सूर्यकुमार यादव ने वहां पूरी जान फूंक दी. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 6 चौके, 6 छक्के लगाए. इसी पारी के दमपर भारतीय टीम 20 ओवर में 192 रन बना पाई.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.