
IND vs HKG Asia Cup: हॉन्ग कॉन्ग को रौंदने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली-राहुल पर निगाहें
AajTak
टीम इंडिया एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग का सामना करने जा रही है. 'कमजोर' हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी नेट-प्रैक्टिस से कम नहीं होगा. इस मैच में सबकी निगाहें टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाजों पर रहने वाली है जो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे.
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में आज (31 अगस्त) हॉन्ग कॉन्ग का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से धो डाला था. अब कागज पर काफी कमजोर दिख रही हॉन्ग कॉन्ग को मात देकर भारतीय टीम सुपर-चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के लिए यह मैच लय में लौटने का सुनहरा मौका होगा. वैसे भी रोहित शर्मा की टीम के लिए ग्रुप-ए का यह मैच किसी नेट प्रैक्टिस से कम नहीं होने जा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग की टीम में अधिक प्लेयर्स भारत और पाकिस्तान मूल के हैं जो इन दोनों देशों की प्रथम श्रेणी टीमों में भी शायद जगह नहीं बना पाते.
केएल राहुल ने इस साल का अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला था. वह और रोहित शर्मा टीम प्रैक्टिस पर फोकस करना चाहेंगे. टी20 में 20 गेंदों में 45 रनों का महत्व 65 गेंदों में नाबाद 90 जैसे स्कोर से अधिक होता है. राहुल किस तरह से अपनी इनिंग्स आगे बढ़ाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा. भारत की नजरें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशने पर भी है.
कोहली के फॉर्म में लौटने की उम्मीद
विराट कोहली के लिए भी यह मैच बल्लेबाजी अभ्यास के लिए अच्छा होगा, ताकि वह उस लय में लौट सकें जिसकी वजह से विरोधी टीमें उनसे आतंकित रहती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके रोहित को भी अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी. देखना यह होगा कि रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर उतारा जाता है या दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलता है.
हॉन्ग कॉन्ग के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज तो नहीं है, लेकिन उसे कमजोर भी नहीं आंका जा सकता, क्योंकि एक अनजान टीम के प्रदर्शन को लेकर कयास नहीं लगाया जा सकता. कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि प्रयोग जारी रहेंगे लिहाजा बल्लेबाजी क्रम या टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव हो, तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.