
IND vs HKG Asia Cup: हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात से टीम इंडिया रहे सावधान, एशिया कप में बना चुके हैं बड़ा रिकॉर्ड
AajTak
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और हॉन्ग कॉन्ग के बीच आज (31 अगस्त) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. हॉन्ग कॉन्ग की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. इन्हीं में से एक प्लेयर का नाम बाबर हयात है, जो कई सालों से हॉन्ग कॉन्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सामना आज (31 अगस्त) हॉन्ग कॉन्ग से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हॉन्ग कॉन्ग की टीम कागज पर थोड़ी कमजोर दिखती है लेकिन निश्चित रूप से रोहित शर्मा और उनके टीममेट विरोधी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे.
बाबर हयात के नाम ये रिकॉर्ड
हॉन्ग कॉन्ग की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. इन्हीं में से एक प्लेयर का नाम बाबर हयात है, जो कई सालों से हॉन्ग कॉन्ग टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. खास बात यह है कि बाबर हयात एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. बाबर ने 2016 के एशिया कप में ओमान के खिलाफ क्वालिफाइंग मैच में 60 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी.
यही नहीं पाकिस्तान में पैदा हुए बाबर हयात एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाबर ने अबतक वह तीन मैचों में 64.66 की औसत से 194 रन बनाए हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 6 मैचों में 188 रन बनाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर है. एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में साल 2016 में खेला गया था.
साल 2014 में किया था अपना डेब्यू
30 साल के बाबर हयात ने मार्च 2014 में नेपाल के खिलाफ मैच से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके दो महीने के अंदर ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला. बाबर हयात ने अबतक हॉन्ग कॉन्ग के लिए 32 टी20 और 22 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 29.15 की औसत से 758 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहें. वहीं वनडे इंटरनेशनल में बाबर के नाम पर 39.20 के एवरेज एवं आठ फिफ्टी की मदद से 784 रन दर्ज हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.