
IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के वो 6 खिलाड़ी, जिन्होंने कर दिया अंग्रेजों के 'बैजबॉल' का कबाड़ा
AajTak
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने लगातार चार मैच जीतकर इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को भी तहस-नहस कर दिया. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, भारतीय खिलाड़ी अंग्रेजों पर भारी पड़े.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने जहां अपने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से इंग्लैंड की यह पहली सीरीज हार रही.
टीम इंडिया की इस सीरीज में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे हैदराबाद टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद रोहित ब्रिगेड ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए. भारतीय टीम ने लगातार चार मैच जीतकर इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को भी तहस-नहस कर दिया. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, भारतीय खिलाड़ी हर डिपार्टमेंट में अंग्रेजों पर भारी पड़े. टीम इंडिया के इस यादगार प्रदर्शन में छह खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही और वह इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर रहे...
A 4⃣-1⃣ series win 🙌 BCCI Honorary Secretary Mr. @JayShah presents the 🏆 to #TeamIndia Captain Rohit Sharma 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/KKpRaaGbOU
1. यशस्वी जायसवाल- इस सीरीज में बैजबॉल का तोड़ 'जायसवाल का जैसबॉल' बना. यशस्वी ने पूरी सीरीज में अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी की. यशस्वी ने इस सीरीज में कुल 9 पारियों में सर्वाधिक 712 रन बनाए, जिसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक रेट 79.91 और औसत 89.00 रहा. यशस्वी ने 68 चौके और 26 छक्के लगाए. 22 साल के यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा खिलाड़ी ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले. फिर रांची और धर्मशाला टेस्ट मैच में भी यशस्वी का प्रदर्शन शानदार रहा. यशस्वी इस शानदार प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.
2. रोहित शर्मा- टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की बेहद अहम भूमिका रही. रोहित ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 44.44 की औसत से 400 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला. राजकोट टेस्ट में भारत पहले ही घंटे में तीन विकेट खोकर मुश्किलों में था, लेकिन रोहित ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को उबार लिया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.