
IND vs ENG Test: तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर बाल-बाल बचे ऋषभ पंत, इंग्लिश विकेटकीपर ने टपकाया कैच
AajTak
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 111 बॉल पर 146 रनों की पारी खेलीथी . इस दौरान पंत ने 4 छक्के और 19 चौके जमाए.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है. टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त बनाई. पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और पंत के बीच दूसरी पारी में 50 रनों की साझेदारी हुई है. मगर यहां बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पंत का भी खेल खत्म होते-होते बच गया. पंत तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट होने से बाल-बाल बच गए.
इस तरह मिला ऋषभ पंत को जीवनदान
दरअसल, तीसरे दिन का आखिरी ओवर स्पिनर जो रूट ने किया. इस ओवर की आखिरी बॉल पर स्ट्राइक पर मौजूद ऋषभ पंत ने कट शॉट लगाना चाहा. मगर बॉल सही तरीके से बैट पर नहीं आई. हालांकि बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों में चली गई, मगर यहां बिलिंग्स ने मौका गंवा दिया और कैच नहीं लपक सके. इस तरह तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया.
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया है. पहली पारी में पंत ने 111 बॉल पर 146 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान पंत ने 4 छक्के और 19 चौके जमाए. पहली पारी में जो रूट ने ही पंत को कैच आउट कराया था.
Clever bowling brings a fabulous innings to an end. Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/ed66SyAUJI

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.