
IND vs ENG Test: काउंटी के बाद टेस्ट में धमाल, पुजारा का दमदार कमबैक, फिर बने टीम की दीवार
AajTak
चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी के साथ ही 36 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है. पुजारा ने ओपनिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में फिफ्टी जमाई...
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए अपनी लय को हासिल किया. वहां उन्होंने दमदार पारियां खेलीं. इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए एक बार फिर टीम इंडिया की दीवार बने हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त बनाई. पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद हैं. पुजारा ने अपनी इस अहम पारी में 139 गेंदों का सामना किया और इस दौरान सिर्फ 5 चौके ही जमाए.
पुजारा ने 36 साल बाद बनाया यह रिकॉर्ड
इस पारी के साथ ही पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. वह 36 साल बाद एजबेस्टन में फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बने हैं. इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर ने इसी मैदान पर बतौर ओपनर अर्धशतक लगाया था. उनके बाद कोई भी ओपनर फिफ्टी नहीं जमा सका था.
हालांकि इस मैदान पर अब तक कुल तीन भारतीयों ने शतक लगाया है. यह प्लेयर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं. पंत ने तो इसी मैच में ही सेंचुरी जड़ी है. बता दें कि पुजारा ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने चार शतक लगाए. इनमें से दो दोहरे शतक रहे. अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी मजबूत कमबैक किया है.
A hard fought fity from Pujara - he was dropped from the Test setup, but worked extremely hard in the domestics to earn this spot back.pic.twitter.com/hLbxZ4DFHn

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.