Ind vs Eng T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल, राहुल-रोहित और सबसे बड़ी उम्मीद सूर्या भी फ्लॉप
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. सूर्या से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला...
Ind vs Eng T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सभी पूरी तरह से फेल रहे. इस मैच में सूर्या टीम की सबसे बड़ी उम्मीद थे, लेकिन वे भी इस मैच में नहीं चले. मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. इसमें हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली.
दरअसल, गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए राहुल और रोहित ने ओपनिंग की. मगर यहां राहुल सबसे पहले लौटे. वह क्रिस वोक्स की बॉल पर कैच आउट हुए. उन्होंने 5 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाए.
रोहित भी फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
इसके बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा कुछ कमाल दिखाएं. वह अपनी लय हासिल करते हुए टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. रोहित 28 बॉल पर सिर्फ 27 रन ही बना सके. उनकी धीमी पारी भी टीम के लिए नुकसानदेह रही. इसके बाद से ही राहुल और रोहित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स ने राहुल को तो टीम से तुरंत बाहर करने की मांग तक कर दी.
सूर्या भी फैन्स को निराश कर पवेलियन लौटे
इन दोनों के बाद पूरी उम्मीद थे सूर्यकुमार यादव. सूर्या ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के दम पर वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज भी बने हैं. मगर सूर्या ने इस मैच में फैन्स को निराश किया. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुछ उम्मीद जगाई थी. मगर आखिर में वह 10 बॉल पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए. आदिल राशिद की बॉल पर लंबा हिट लगाने के चक्कर में सूर्या कैच आउट हुए.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.