IND vs ENG T20 World Cup: 'हम प्रेशर नहीं झेल पाए...', सेमीफाइनल में हार के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान दिया है. रोहित ने कहा कि खिलाड़ी इस मैच में प्रेशर नहीं झेल पाए. रोहित ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से पराजित कर दिया. एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अंग्रेजो के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर इस टारगेट को बौना साबित कर दिया. दोनों बैटर्स ने मिलकर 16 ओवरों में ही इंग्लैंड को जीत दिला दी. एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 और जोस बटलर ने 80 रनों का योगदान दिया.
भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित ने अपना बयान दिया है. रोहित शर्मा ने कहा की खिलाड़ी इस मैच में प्रेशर नहीं झेल पाए, जबकि आईपीएल मैचों में इन्होंने दबाव में क्रिकेट खेला हुआ है. रोहित ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया जिन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया.
मैच की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
रोहित शर्मा ने कहा, 'जिस तरह से रिजल्ट आया उससे काफी निराश हूं. हमने उस स्कोर को बनाने के लिए अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की. हम गेंद से सही नहीं रहे और अच्छा खेल नहीं दिखा सके. नॉकआउट मैचों में दबाव को झेलना काफी जरूरी होता है. इन सभी खिलाड़ियों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है. ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब कूल रहने के बारे में है. हम शुरुआत में थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा जिन्होंने वास्तव में अच्छा खेला.'
आज ऐसा नहीं हो सका: रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन वह राइट एरिया में नहीं थी. हम सभी जानते थे कि 'स्क्वायर ऑफ द विकेट' के जरिए रन बनाए जाते हैं, हम सभी इसके बारे में जानते थे. जब हमने पहला गेम जीता था, तो पूरी टीम ने काफी कैरेक्चर दिखाया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था. मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए है. साथ ही अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे. लेकिन आज ऐसा नहीं कर सका.'