IND vs ENG T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए महाजंग, कहीं मौसम ना बिगाड़ दे खेल!
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना है. इस महामुकाबले के दौरान एडिलेड ओवल के मौसम पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं. अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में नतीजा आने की पूरी संभावना है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाले में आज (10 नवंबर) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप रहकर अंतिम चार में पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. अब इस सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी थी.
एडिलेड में ऐसा रहेगा मौसम
भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एडिलेड के मौसम पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार एडिलेड में सुबह के समय बारिश की 40% संभावना है. लेकिन मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होना है. ऐसे में यदि सुबह या दोपहर में बारिश होती भी है तो उसका मैच पर शायद कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
क्लिक करें- भारत और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला आज, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर भारी
एडिलेड ओवल में मैच के दौरान बारिश की संभावना 3 से 6 प्रतिशत के बीच है. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जिसके चलते पेसर्स को मदद मिल सकती है. टॉस के समय तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन खेल के अंतिम ओवरों में 16-17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मैच के दौरान 13-19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं माहौल को खुशनुमा बनाए रखेंगी. वैसे शाम ढलने के साथ ही खिलाड़ियों को थोड़ी बहुत ठंडक महसूस हो सकती है. कुल मिलाकर इस बात की काफी कम संभावना है कि मौसम इस सेमीफाइनल मुकाबले को बाधित करेगा.
...तो भारत पहुंच जाएगी फाइनल में!