IND vs ENG T20 World Cup: एडिलेड के किंग हैं विराट कोहली, अब अंग्रेजों के खिलाफ भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली का एडिलेड ओवल में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 64 रनों की शानदार पारी खेली थी. कोहली इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल पांच शतक लगा चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज (10 नवंबर) भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारतीय फैन्स को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है जो काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किंग कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक पांच मुकाबलों में 246 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनसे बड़ी इनिंग की अपेक्षा रखना स्वाभाविक है.
एडिलेड में कोहली का चलता है जमकर बल्ला
एडिलेड ओवल में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 14 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 75.58 की औसत से 907 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान पांच शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जब इसी मैदान पर बांग्लादेश का सामना किया था तो कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी मैच जिताऊ पारी खेल डाली थी. इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए विराट कोहली को एडिलेड का किंग कहना कतई अनुचित नहीं होगा.
कोहली ने एडिलेड को बताया था घर जैसा
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने खुलासा किया था कि उन्हें एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है. कोहली का मानना था कि यह मैदान उन्हें घर जैसी फीलिंग कराता है. कोहली ने कहा था, 'मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. ठीक जैसे ही मैं यहां प्रवेश करता हूं, यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है. एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ इनिंग मेरे लिए मायने रखती है, लेकिन जब मैं एडिलेड आता हूं तो अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं.'
इसी मैदान पर बनाया पहला टेस्ट शतक