![IND vs Eng 5th Test, Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के सामने स्टोक्स-बेयरस्टो भी पड़े फीके! ये आंकड़ा देख अंग्रेजों को आएगी शर्म](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65ebf9d3a9990-kuldeep-yadav-getty-images-095530424-16x9.jpg)
IND vs Eng 5th Test, Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के सामने स्टोक्स-बेयरस्टो भी पड़े फीके! ये आंकड़ा देख अंग्रेजों को आएगी शर्म
AajTak
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से भी अहम योगदान दिया. कुलदीप ने इस सीरीज में कुल मिलाकर 362 गेंदें खेली हैं. कुलदीप की बैटिंग के सामने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयस्टो जैसे इंग्लिश बल्लेबाज फीके नजर आए.
IND vs ENG 5th Test, Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पारी और 64 रनों से जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर सिमट गई थी. फिर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 259 रनों की लीड मिली. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई.
कुलदीप ने बल्ले से किया कमाल
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं यशस्वी जायसवाल (57), सरफराज खान (56) और देवदत्त पडिक्कल (65) ने भी अर्धशतक जड़े. इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी 69 गेंदों पर 30 रनों की उपयोगी पारी खेली. कुलदीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर नौवें विकेट के 49 रन जोड़े. इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम 250 से ज्यादा रनों की लीड लेने में कामयाब रही.
A classy boundary from Bumrah and the dressing room loved it 😂💙#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/uEPwtr8Kcw
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं. कुलदीप ने इस सीरीज में छह पारियों को मिलाकर कुल 362 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 97 रन बनाए. देखा जाए तो कुलदीप की बैटिंग के सामने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयस्टो जैसे इंग्लिश बल्लेबाज फीके नजर आए. चौंकाने वाली बात यह रही कि बेयरस्टो ने कुलदीप की तुलना में कम गेंदें खेलीं. वहीं स्टोक्स भी कुलदीप से दस गेंद ज्यादा ही खेल पाए. हालांकि कुलदीप ने दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना में कम पारियां खेलीं.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में 10 पारियों को मिलाकर कुल 367 गेंदें खेलीं. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 10 पारियों में 290 गेंदों का सामना किया. इससे साफ पता चलता है कि कुलदीप ने जहां आसानी से विकेट नहीं गंवाया. वहीं बेयस्टो-स्टोक्स ने क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई. बेयरस्टो-स्टोक्स ने भले ही कुलदीप की तुलना में ज्यादा रन बनाए, लेकिन क्रीज पर टिकने की कला उन्हें इस भारतीय खिलाड़ी से सीखनी चाहिए थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.