
IND vs ENG: 3 दिन भारत की पकड़ में था मैच, फिर कैसे इंग्लैंड ने पलट दिया गेम
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसलता दिखाई दे रहा है. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड को 119 रनों की दरकार है जबकि उसेक सात विकेट अब भी आउट होने शेष हैं
भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बाजी पलट कर रख दी है. सोमवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे. स्टंप के समय जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन पर नाबाद थे. ऐसे में आखिरी दिन इंग्लैंड को 119 रनों की जरूरत है और उसके सात विकेट आउट होने बाकी है.
बल्लेबाजों ने किया बेड़ा गर्क
खेल के तीसरे दिन तक भारतीय टीम को कुल 257 रनों की बढ़त मिल चुकी थी और उसकी स्थिति काफी मजबूती दिखाई दे रही थी. लेकिन चौथे दिन के भारतीय बल्लेबाज मोमेंटम कायम नहीं रख पाए और एक-एक कर पवेलियन लौटते गए. नतीजा ये हुआ कि भारत अपनी दूसरी पारी में महज 245 रन ही बना सका. पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी जिसके चलते इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट मिला. अब ये टारगेट भी सेफ नहीं लग रहा है.
क्लिक करें- Ind Vs Eng 5th Test: भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! बेयरस्टो-रूट ने बिगाड़ा खेल, अब चमत्कार की आस
शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे गेंदबाज
जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी तो भारत को शुरुआत ओवर्स में विकेट चटकाने की दरकार थी. लेकिन दोनों ओपनर्स एलेक्स लीस और जैक क्राउली कुछ ठान कर आए थे. क्राउली और लीस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए लगभग पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बटोरे. चायकाल से कुछ देर पहले बुमराह ने क्राउली को चलता कर 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.