
IND vs ENG 2nd T20I LIVE Score: अर्शदीप सिंह का कहर... इंग्लैंड को पहले ही ओवर में लगा झटका, सॉल्ट OUT
AajTak
India vs England 2nd T20 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से जीत हासिल की थी. अब उसका लक्ष्य सीरीज में 2-0 की लीड लेने पर है.
India vs England 2nd T20 Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (25 जनवरी) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी है. इस दूसरे टी20 मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
दोनों टीमों में हुए दो-दो बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. जुरेल ने रिंकू सिंह की जगह ली है, जो पीठ में तकलीफ के चलते दूसरे एवं तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर हो गए थे. जबकि सुंदर ने नीतीश कुमार रेड्डी का स्थान लिया है. नीतीश साइड स्ट्रेन के चलते सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं.
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. जैकब बेथेल अस्वस्थ है, उनकी जगह जेमी स्मिथ को प्लेइंग-11 शामिल किया गया है. जेमी का ये टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मुकाबला है. जबकि गस एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. एटकिंसन सीरीज के पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे.
दूसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
दूसरे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं.