
IND vs ENG 2nd T20 match preview: एजबेस्टन में टीम इंडिया की बुरी किस्मत, इंग्लैंड से आज फिर बदला लेने उतरेगी
AajTak
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होगा. मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा...
IND vs ENG 2nd T20 match preview: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है.
एजबेस्टन में हमेशा से ही टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट या टी20 मैच नहीं जीता है. हालांकि वनडे मुकाबले में भारतीय टीम थोड़ी लकी रही और यहां कुछ एकदिवसीय मैच जरूर जीते हैं.
एजबेस्टन में 8 साल बाद मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया आज एजबेस्टन में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 साल पहले मैच खेला था. दरअसल, 7 सितंबर 2014 को खेले गए उस टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 रनों के अंतर से हराया था. वह हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 41 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली थी.
मगर उस मैच में इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 31 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी.
एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.