
IND vs ENG 2nd T20 Match: फैन्स को आज दिखेगा किंग कोहली का असली गेम! एजबेस्टन में उनके आसपास कोई नहीं
AajTak
विराट कोहली ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में अब तक 7 वनडे, 2 टेस्ट और एकमात्र टी20 मैच खेला है. इस मैदान पर कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं...
IND vs ENG 2nd T20 Match: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से शतक के लिए तरस रहे और उनके फैन्स उनका असली गेम देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मगर अब फैन्स का यह इंतजार खत्म हो सकता है. आज इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले टी20 मैच में किंग कोहली अपना असली गेम दिखा सकते हैं.
दरअसल, हम यह बात इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि बर्मिंघम का एजबेस्टन ग्राउंड विराट कोहली को खूब रास आता है. इस मैदान पर उतरते ही कोहली का बल्ला जमकर चलता है. यहां हाइएस्ट स्कोर के मामले में कोई भी भारतीय आसपास नहीं है.
एजबेस्टन में कोहली का औसत 79 का रहा
विराट कोहली ने एजबेस्टन के मैदान पर अब तक कुल 10 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे, टी20) खेले हैं, जिसमें 79 की बेहतरीन औसत से 632 रन बनाए हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली टॉप के भारतीय प्लेयर हैं. कोहली ने इस मैदान पर एक शतक भी लगाया है. उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है.
एजबेस्टन में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय
एजबेस्टन में एक टी20 खेला, जिसमें फिफ्टी जड़ी थी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.