
IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा को पिच ने 'धोखा' दिया, हार के बाद कहा- हालत देखकर चौंक गया था
AajTak
लॉर्ड्स वनडे में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. इसके बाद भारत की खराब बल्लेबाजी के कारण मैच 100 रनों से गंवा दिया....
IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो टीम पर भारी पड़ा और आखिर में 100 रनों के अंतर से बड़ी हार झेलनी पड़ी. रोहित ने पिच को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उन्हें 'धोखा' मिला.
यह बात मैच हारने के बाद खुद रोहित शर्मा ने स्वीकार की है. उन्होंने हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को तो बताया, लेकिन साथ में कहा कि उन्हें पिच से भी धोखा मिला है. रोहित ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का अंदाजा लगाया था, उसके उलट हुआ और दूसरी पारी में पिच की हालत देखकर वह खुद चौंक गए थे.
'खराब बल्लेबाजी के कारण मैच गंवा दिया'
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'हमने मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ शुरुआत की थी. बीच में मोईन अली और डेविड विली ने पार्टनरशिप कर मैच बनाया. इसका मतलब ऐसा नहीं की टारगेट हासिल करने लायक नहीं था, लेकिन हमने खराब बल्लेबाजी कर मैच गंवा दिया. मैच में हमें कैच भी पकड़ने चाहिए थे. इस पर हम कई बार बात कर चुके हैं.'
रोहित ने कहा, 'मैं पिच को देखकर चौंक गया गया था. इसे देखकर लग रहा था कि यह पिच मैच आगे बढ़ने के साथ बेहतर होती जाएगी, लेकिन वह और भी मुश्किल हो गई. इस तरह की टीम के खिलाफ उतरने के लिए आपके पास 5 बेस्ट बॉलर और एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है. इससे निचला क्रम बढ़ गया.'
England win the second #ENGvIND ODI. #TeamIndia will look to bounce back in the series decider on Sunday. 👍 👍 Scorecard 👉🏻👉🏻 https://t.co/N4iVtxbNBF pic.twitter.com/9pjXrRktJH

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.