
IND vs ENG 1ST T20: हार्दिक पंड्या के आगे बेबस नजर आए अंग्रेज, अकेले दम पर जिता दिया भारत को पहला टी20 मैच
AajTak
टीम इंडिया ने इंग्लैड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से रौंद दिया. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाते हुए बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन किया.
भारत ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दी है. रोजबाउल में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेजबान टीम 150 रनों के अंदर ही सिमट गई. भारतीय टीम की जीत के हीरो हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने बैट और बॉल के साथ शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने 51 रन बनाने के बाद चार महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त कीं.
रोहित ने दी शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. रोहित ने महज 14 गेंदों में 24 रन बना डाले, जिसमें पांच चौके शामिल थे.रोहित पारी के तीसरे ओवर में मोईन अली की गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट हुए. उधर रोहित के साथी ओपनर ईशान किशन संघर्ष करते दिखाई दिए और वह 10 गेंदों का सामना करते हुए महज आठ रन बना पाए. ईशान का विकेट भी मोईन अली ने ही झटका.
दीपक-सूर्या ने संभाला मोर्चा
46 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव दिखाई दे रहा था. लेकिन सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हुए प्रेशर इंग्लैंड की टीम पर ला दिय. सूर्यकुमार यादव ने महज 19 बॉल पर 39 रनों का योगदान दिया, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.वहीं दीपक हुड्डा ने तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए कुल 17 बॉल पर 33 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार का विकेट क्रिस जॉर्डन ने प्राप्त किया.
इंग्लैंड ने आखिरी ओवरों में की वापसी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.