
Ind vs Eng: शार्दुल ठाकुर ने मारा कमाल का सिक्स, बैट चेक करने लगे स्टोक्स, VIDEO
AajTak
शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 30 रनों का अहम योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार सिक्स मारा. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स शार्दुल का बैट चेक करने पहुंच गए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए बीते कुछ महीने शानदार गुजरे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका जलवा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी जारी है. शार्दुल गेंद से कमाल करने के साथ नीचले नंबर पर आकर टीम इंडिया के लिए जरूरी रन बना रहे हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 30 रनों का अहम योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार सिक्स मारा. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स शार्दुल का बैट चेक करने पहुंच गए. हालांकि दोनों इस दौरान हंसते नजर आए. मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे शार्दुल ने पारी के 45वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स हंसते हुए शार्दुल का बल्ला उठाकर देखने लगे. शार्दुल ने इस मैच में 21 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए जिसमें एक चौका और 3 छक्के शामिल रहे. Stokes with a better allrounder than him pic.twitter.com/6HGS2W2auS
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.