
Ind Vs Eng: विराट कोहली का जोशीला अंदाज, विकेट गिरने के बाद ऐसे दौड़े कि वायरल हुआ रिएक्शन, Video
AajTak
किंग विराट कोहली भले ही बल्ले से फेल चल रहे हों, लेकिन उनके जोश में कोई कमी नहीं आई है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली का ऐसा ही जोशीला अंदाज़ देखने को मिला.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन रोमांच अपने चरम पर पहुंचा. इंग्लैंड को 378 का लक्ष्य देने के बाद भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त मैदान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली फुल जोश में दिखाई दिए.
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ज़बरदस्त शुरुआत की थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 107 रन बना दिए थे. लेकिन इसके बाद भारत को लगातार तीन सफलता मिली और इंग्लैंड ने 2 रन के भीतर ही बल्लेबाजों को खोया.
जब एलेक्स लीस रनआउट हुए, उसी दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने वाला था. विराट कोहली स्लिप के पास खड़े थे, उसके बाद जोश में वह दौड़े और पूरी पिच पार करते हुए आगे तक बढ़े.
Virat Kohli just LOVES it 🤣 pic.twitter.com/MbWSrfgU9s
विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ हवा में पंच मारे और विकेट का जश्न मनाया. विराट कोहली मैदान पर इसी तरह के अपने जोशीले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के स्काई स्पोर्ट्स ने भी विराट कोहली के इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
फील्डिंग के दौरान ही जब टीम इंडिया को पहला विकेट मिला था, उसके बाद विराट कोहली ने मैदान पर मौजूद भारतीय फैन्स से शोर मचाने की अपील की. विराट ने अपने ही अंदाज़ में लोगों को कनेक्ट किया और भारतीय बॉलर्स का जोश बढ़ाने को कहा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.