
Ind vs Eng: मैदान पर इंग्लिश गेंदबाज से भिड़ गए क्रुणाल पंड्या, अंपायर ने किया बीच-बचाव, VIDEO
AajTak
ये घटना भारत की पारी के 49वें ओवर में घटी. क्रुणाल पंड्या जब एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे तो टॉम कुरेन ने उन्हें कुछ कहा. कुरेन की बात सुनकर पंड्या भड़क गए और उनके पीछे जाकर कुछ कहने लगे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपने पहले वनडे मैच में जोरदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. क्रुणाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. हालांकि अपनी पारी के दौरान क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन पर भड़क गए. ये घटना भारत की पारी के 49वें ओवर में घटी. क्रुणाल पंड्या जब एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे तो टॉम कुरेन ने उन्हें कुछ कहा. कुरेन की बात सुनकर पंड्या भड़क गए और उनके पीछे जाकर कुछ कहने लगे. विकेटकीपर जोस बटलर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. फिर क्रुणाल पंड्या ने अंपायर से टॉम कुरेन की शिकायत की. जिसके बाद अंपायर ने क्रुणाल को किसी तरह शांत कराया. टॉम कुरेन ने पंड्या को क्या कहा, ये मालूम नहीं पड़ा पाया. डग आउट में बैठे कप्तान विराट कोहली भी इस घटना से काफी हैरान दिखे. बता दें कि क्रुणाल पंड्या की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 66 रनों से हरा दिया. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.