
Ind Vs Eng: भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, बर्मिंघम में छाए बादल, रविचंद्रन अश्विन ने दिया सबूत
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन दोनों टीमें जीत के लिए पुश करेंगी, लेकिन खेल शुरू होने से पहले मौसम का रुख बदल रहा है.
एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन पर हर किसी की नज़रें हैं. टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 119 रनों की ज़रूरत है, जबकि टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 7 विकेट झटकने हैं. भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल है, ऐसे में फैन्स के लिए एक खुशखबरी भी आई है. बर्मिंघम में मैच शुरू होने से पहले बादल छाए हुए हैं. टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर होटल से स्टोरी शेयर की है. अश्विन ने दिखाया है कि बर्मिंघम में अभी ओवरकास्ट कंडीशन हैं और घने बादल छाए हुए हैं. इंग्लैंड के हिसाब से सुबह 11 बजे मैच की शुरुआत होनी है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद ही होगा.
अगर बर्मिंघम की वेदर रिपोर्ट देखें, तो एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश होने का अनुमान नहीं है. हालांकि यहां काफी ठंड रह सकती है और तापमान 15-16 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन इंग्लैंड के मौसम का कुछ भरोसा नहीं होता है, क्योंकि यहां तुरतं ही सबकुछ बदल जाता है. कभी धूप, कभी अंधेरे जैसा मौसम तो कभी बारिश. आपको बता दें कि भारत ने यहां पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर खत्म हुई थी. टीम इंडिया को पहली पारी में 132 की लीड मिली, उसके बाद टीम इंडिया ने 245 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड को दूसरी पारी जबरदस्त शुरुआत मिली, टीम इंडिया ने सिर्फ 2 रन के भीतर तीन विकेट झटक कुछ वापसी भी की. लेकिन उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 150 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया के पूरे गेम को ही बिगाड़ दिया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.