
Ind Vs Eng: ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना...’, प्रैक्टिस मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की बस में मस्ती
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में जीत दर्ज की है. मैच के बाद खिलाड़ी टीम बस में मस्ती के मूड में दिखे और गाना गाते हुए होटल तक पहुंचे.
भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेल रही है. साथ ही 7 जुलाई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ की तैयारी भी चल रही है, जिससे पहले युवा टीम ने कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं. रविवार को नॉर्थ हैम्पशायर के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती करते नज़र आए. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी टीम बस में बैठे हुए गाना गा रहे हैं. ईशान किशन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल समेत अन्य प्लेयर्स यहां पर ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाना गुनगुना रहे हैं.
खिलाड़ियों की मस्ती जारी है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि भारत ने रविवार को हुए प्रैक्टिस मैच में दस रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर इस मैच में फेल रहा था, लेकिन हर्षल पटेल ने तूफानी फिफ्टी जड़ हर किसी को हैरान कर दिया.
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 149 का स्कोर बनाया था. जिसमें हर्षल पटेल की 36 बॉल में खेली गई 54 रनों की पारी भी शामिल थी. जवाब में नॉर्थ हैम्पशायर 139 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जो 7 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया को तीन मैच खेलने हैं, ये 7, 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे सीरीज़ भी होगी, जिसमें तीन मैच 12, 14 और 17 जुलाई को खेले जाएंगे. टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा सीरीज़ से पहले फिट हो गए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.