
IND vs ENG: 'जैसे न्यूजीलैंड को रौंदा...', टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को खुली चेतावनी
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का लगभग खुलासा कर दिया है.
न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच पर है. कीवियों पर जीत से गदगद स्टोक्स ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट में उनकी टीम के जज्बे में कोई कमी नहीं आएगी. नए कप्तान स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने गत विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ टेस्ट है, जिसे मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.
'... जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए'
स्टोक्स ने सोमवार को कहा, ‘जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए. हम इसी (आक्रामक) मानसिकता के साथ उतरेंगे, हालांकि यह अलग विरोधी है.’ उन्होंने कहा, ‘बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा... अलग विरोधी, उनका आक्रमण और खिलाड़ी भी अलग.’
स्टोक्स ने कहा, ‘हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे.’
भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इंग्लैंड की तरोताजा टीम से भिड़ेगा, जिसमें पिछले साल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम के सिर्फ 4 सदस्य (ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन) शामिल हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.