
Ind vs Eng: कोहली ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा, वीडियो वायरल
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी बल्ले से नाकाम रहे. वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की दूसरी पारी में भी बल्ले से नाकाम रहे. वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. (Photo-Getty Images) कोहली सैम कुरेन का शिकार बने. कप्तान कोहली आउट होने के बाद निराश नजर आए. वह ड्रेसिंग रूम में गुस्सा करते दिखे. उन्होंने नैपकिन पेपर फेंक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Photo-Getty Images) कोहली को बाद में बालकनी में भी निराश बैठे हुए देखा गया. उनके पास दूसरी पारी में फॉर्म में आने का मौका था. वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्रेडमार्क कवर ड्राइव शॉट भी खेला था. लेकिन करन की एक गेंद पर उन्होंने बल्ला लगा दिया और विकेट के पीछे बटलर को कैच थमा बैठे. (Photo-Getty Images) Hard to see you like this King #ENGvIND pic.twitter.com/QWYDdPB3Gf
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.