
Ind vs Eng: कोहली के फैसलों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, इन वजहों से हुई हार
AajTak
टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया खेल के चौथे दिन 278 रनों पर ऑल आउट हो गई.
टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया खेल के चौथे दिन 278 रनों पर ऑल आउट हो गई. (Photo-Getty Images) भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 215 रन बनाए थे लेकिन खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में उसने अपने 8 विकेट सिर्फ 63 रनों पर गंवा दिए. चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत में से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. (Photo-Getty Images) टीम इंडिया की हार पहले दिन ही तय हो गई थी, जब वह पहली पारी में महज 78 रन पर आउट हुई थी. भारतीय टीम की हार के लिए कप्तान विराट कोहली के फैसले भी जिम्मेदार हैं. (Photo-Getty Images)
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.