
IND vs ENG: कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने बालकनी से किया एक इशारा, फिर इंग्लैंड ने अय्यर को ऐसे 'फंसाया'
AajTak
मैथ्यू पॉट्स की शॉर्ट पिच बाउंसर को पुल करने के चक्कर में श्रेयस एंडरसन को कैच थमा बैठे. मैक्कुलम आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच थे.
श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में श्रेयस दूसरी पारी में भी बल्ले से फ्लॉप रहे. श्रेयस 19 रनों के स्कोर तेज गेंदाबाज मैटी पॉट्स का शिकार बने. गौरतलब है कि श्रेयस पहली पारी में महज 15 रन बना पाए थे. उस इनिंग्स में जिमी एंडरसन ने इस बल्लेबाज का विकेट लिया था.
लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें
दूसरी पारी में श्रेयस का विकेट लेने के लिए इंग्लिश टीम ने खास रणनीति अपनाई थी. जैसे ही श्रेयस क्रीज पर आए, उन्हें अंग्रेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद फेंकना शुरू कर दिया. शॉर्ट बॉल फेंकने का निर्देश टीम के हेडकोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दिया था. श्रेयस अय्यर के मैदान में उतरते ही मैक्कुलम गेंदबाजों को ड्रेसिंग रूम से शॉर्ट गेंद डालने का इशारा करने लगे.
श्रेयस की कमजोरी जानते हैं मैक्कुलम
ब्रेंडन मैक्कुलम की रणनीति पूरी तरह कामयाब रही. मैथ्यू पॉट्स की शॉर्ट पिच बाउंसर को पुल करने के चक्कर में श्रेयस मिड विकेट पर खड़े एंडरसन को कैच थमा बैठे. मैक्कुलम आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच थे. खास बात यह है कि उस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही की थी. ऐसे में श्रेयस की कमजोरियों से मैक्कुलम पूरी तरह वाकिफ थे.
श्रेयस का हालिया फॉर्म खराब

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.