Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा शानदार कैच, बाद में लगवा बैठीं चोट, Video
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार हुई है लेकिन मैच में हरमनप्रीत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा जिसकी चर्चा हो रही है. भारतीय उप-कप्तान को बाद में चोट भी लगी.
महिला वर्ल्डकप में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) को करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने भारत को चार विकेट से मात दी. एकतरफा दिख रहे मैच में टीम इंडिया को आखिर में कुछ सफलता ज़रूर मिलीं, लेकिन वह हार को टालने के लिए काफी नहीं थीं. इसी मैच में टीम इंडिया की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच भी लपका. इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ की बॉल पर एमी जोन्स का कैच लपका. मिड ऑन पर खड़ीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Catch) ने पीछे जाते हुए छलांग लगाई और कैच लपक लिया. इस दौरान वह गिरते हुए पूरी घूम गईं, लेकिन कैच नहीं छोड़ा. हरमनप्रीत के इस कैच का वीडियो ICC ने भी पोस्ट किया और ये तेजी से वायरल होने लगा है.
इसके कुछ देर बाद ही हरमनप्रीत कौर को चोट भी लगी, जब फील्डिंग करते वक्त उनका घुटना मैदान में ही फंस गया. हरमनप्रीत कौर को चेक करने के लिए बाद में फीजियो भी आए और मैच खत्म होने से पहले उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 134 रन ही बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 31.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. आखिर में इंग्लैंड को कुछ झटके जरूर लगे, फिर भी चार विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, उनके अलावा अंत में ऋचा घोष ने 33 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान मिताली राज एक बार फिर फेल साबित हुईं और एक ही रन बना पाईं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.