
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़े ये चार प्लेयर्स, एक की 12 साल बाद हुई वापसी
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनोें मैचों में ही नहीं खेल पाएंगे. जयदेव उनादकट समेत चार खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कप्तान रोहित शर्मा बाएं अंगूठे में चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. वहीं मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा दोनों मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
ईश्वरन पहले टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू
बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, अभिन्यु ईश्वरन और सौरभ कुमार को शामिल किया है. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. दिसंबर 2013 में पदार्पण करने के बाद से वह लाल गेंद क्रिकेट में ओपनिंग स्लॉट के लिए प्रबल दावेदारों में से एक रहे हैं लेकिन डेब्यू नहीं हो पाया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईश्वरन को डेब्यू का चांस मिल सकता है.
12 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे उनादकट
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. देखा जाए तो उनादकट 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे हैं. 31 साल के उनादकट ने साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिला था. उनादकट ने साल 2013 में भारत के लिए सात वनडे मुकाबले भी खेले थे. उनादकट के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में आठ विकेट दर्ज हैं.
The selection committee has also added fast bowler Jaydev Unadkat to India’s squad for the Test series. More details here - https://t.co/LDfGOYmMkz #BANvIND https://t.co/beOdgO2SYX

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.