
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलेगी 'बैजबॉल' क्रिकेट, जमकर बरसेंगे रन!
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह साीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में भारतीय प्लेयर्स रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाना है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साीरीज काफी अहम होने जा रही है. गौरतलब है कि भारत फाइनल में तभी पहुंच सकता है जब वह अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ) में से पांच में जीत हासिल करे.
बैजबॉल मॉडल अपनाएगी टीम इंडिया?
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लिश खिलाड़ियों की तरहआक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स टीम के कप्तान और ब्रेंडन मैक्कुलम हेड कोच बनने के बाद से इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट को वनडे स्टाइल में खेलने लगी है और बैजबॉल की काफी चर्चा हो रही है. बैजबॉल (Bazball) का संबंध इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कुलम से जुड़ा है. मैक्कुलम काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे और उनका निकनेम बैज था.
हम बेखौफ होकर खेलेंगे: राहुल
राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान कहा, ‘टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना है. हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है. हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.'
राहुल ने इंग्लिश टीम की तारीफ की

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.