
IND vs BAN T20 World Cup: भारत-बांग्लादेश के बीच कल एडिलेड में 'महाजंग', कहीं बारिश ना बिगाड़ दे रोहित ब्रिगेड का खेल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार (2 नवंबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के चलते भारतीय टीम की मुसीबत थोड़ी बढ़ गई है. अब रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज कर फिर से मोमेंटम हासिल करने पर होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में 2 नवंबर (बुधवार) को भारत का सामना बांग्लादेश से होना है. भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान और नीदरलैंड पर जीत हासिल की थी. लेकिन पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के चलते उसकी मुसीबत थोड़ी बढ़ गई है. अब रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर फिर से मोमेंटम हासिल करने पर होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से खेला जाएगा.
टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मेन इन ब्लू ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है. टी20 रिकॉर्ड भले ही भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रहा हो. लेकिन इतिहास गवाह है कि बांग्लादेशी टीम कई मौकों पर भारत को टक्कर देने में कामयाब रही है.
क्लिक करें- तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत? ग्रुप-1 की लड़ाई में ऐसे दिलचस्प हुआ गणित
राहुल का फॉर्म चिंता का सबब
भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल हैं जिनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस बल्लेबाज को आगे भी सपोर्ट मिलता रहेगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मेरे और रोहित शर्मा में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है कि हमारे लिए कौन ओपन करेगा. हमें पता है कि केएल राहुल कितना प्रभाव डाल सकते हैं. केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह दमदार वापसी करेंगे.'
ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.