![Ind Vs Ban T20 WC: एडिलेड में झमाझम बारिश, कहीं रद्द ना हो जाए भारत-बांग्लादेश मैच!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/rain-sixteen_nine_0.jpg)
Ind Vs Ban T20 WC: एडिलेड में झमाझम बारिश, कहीं रद्द ना हो जाए भारत-बांग्लादेश मैच!
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया है. एडिलेड में मंगलवार को जबरदस्त बारिश हो रही है, बुधवार को भी कुछ हदतक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. एडिलेड में मौसम का हाल क्या है, जानिए...
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश से है. भारत अगर यहां मैच जीत जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी, ऐसे में हर कोई इस मैच की ओर निगाहें लगाए हुए है. एडिलेड में होने वाले इस मैच पर खराब मौसम का साया है, क्योंकि मंगलवार को यहां पर झमाझम बारिश हो रही है जो मुश्किल पैदा कर सकती है. भारत-बांग्लादेश के बीच भारतीय समयानुसार मैच बुधवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है. अब मंगलवार को लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में हो सकता है कि मौसम बुधवार को साफ रहे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त जिस तरह का माहौल है, ऐसा होना मुश्किल ही लगता है. अगर बुधवार के अनुमान को देखें तो बारिश होने के आसार करीब 20 फीसदी हैं.
Scare story: It’s raining cats and dogs in Adelaide - a day before #IndvsBan pic.twitter.com/5Bz8Vazdm6
Weather.Com के मुताबिक, बुधवार को एडिलेड में दिन में करीब 20 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि शाम में यह संख्या 50 फीसदी तक जा रही है. एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है. आपको बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं, जिसकी वजह से प्वाइंट टेबल पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में कहीं टीम इंडिया के लिए बारिश मुश्किल बनकर ना आए और सेमीफाइनल का राह मुश्किल हो जाए.
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है और बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का स्क्वॉड
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.