
IND Vs BAN T20 Squad: शाकिब अल हसन OUT, मेहदी हसन मिराज IN... भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान
AajTak
India Vs Bangladesh T20 Squad: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंड शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है.
India Vs Bangladesh T20 Squad: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंड शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है. शाकिब ने पिछले दिनों कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उनका इस फॉर्मेट से संन्यास हो गया.
एक साल से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की एंट्री
बांग्लादेशी बोर्ड ने भारतीय टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, जो पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. यह तीनों प्लेयर मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन हैं.
मेहदी आखिरी बार बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2023 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर हो गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली बांग्लादेश टीम से सौम्य सरकार बाहर कर दिए गए.
टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.