IND Vs BAN, 2nd Test Day 4 Live Score: कानपुर में आज आसमान साफ, थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल
AajTak
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 4 Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला है. शुरुआती तीन दिनों को मिलाकर सिर्फ 35 ओवर फेंके गए.
India Vs Bangladesh, 2nd Test Day 4 Live Scores: भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का आज (30 सितंबर) चौथा दिन है. आज बांग्लादेश अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रनों के स्कोर से आगे खेलेगी. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं. इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला है. चौथे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
खेल के तीसरे दिन भारी बारिश के चलते मैदान काफी गीला था, जिसकी वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. वहीं दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंदों का खेल नहीं हुआ. जबकि खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
बांग्लादेश की पहली पारी में अब तक के हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेकिन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाकिर हसन को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW किया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्विन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए थे.
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद दिलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में तब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.