
IND vs BAN 2nd Test Day 2 Weather Kanpur: कानपुर में आज भी बरसेंगे इंद्रदेव? जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
AajTak
India vs Bangladesh Weather Forecast 2nd Test Day 2: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज (28 सितंबर) को खेल का दूसरा दिन है, ऐसे में मौसम का हाल कैसा रहेगा, इस पर तमाम फैन्स की नजरें रहेंगी. कानपुर में पहले दिन बारिश ने खलल डाला था, जिस वजह से महज 35 ओवर का खेल हो पाया.
India Vs Bangladesh Kanpur 2nd test Day 2 Mausam: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से शुरू हुआ. ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर) में हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया. ऐसे में सवाल है क्या आज (28 सितंबर) को खेल आ पाएगा या नहीं.
पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया. पहले दिन दो विकेट आकाश दीप और एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले कानपुर (उत्तर प्रदेश) में दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान था.
पहले दिन बारिश से काफी प्रभावित रहा और ऐसा लगता है कि शनिवार को भी यही स्थिति रहेगी. weather.com के अनुसार, आंधी-तूफान और बारिश की '100 प्रतिशत' संभावना है.
वहीं weather.com पर जारी मौसम के पूर्वानुमान पर विश्वास किया जाए तो रविवार (29 सितंबर) को भी 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को मैदान में पूरी तरह से धूप निकलने की संभावना जताई गई है.
यानी मैच के आखिरी दो दिन बारिश का खलल नहीं पड़ेगा. वहीं संभावना यह भी है कि अगर मैच पूरा नहीं हुआ तो तो यह ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में भारत को बांग्लादेश के साथ WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) के प्वाइंट्स बांटने पड़ सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.