
IND vs BAN 1st Test Chennai: चेन्नई टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? गेंदबाजी में बन रहा ऐसा समीकरण
AajTak
चेन्नई टेस्ट मैच में फास्ट बॉलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगा. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का खेलना लगभग तय है.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) से खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेश टीम की बागडोर होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
टीम इंडिया का क्या होगा कॉम्बिनेशन?
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन क्या रहेगा, इस पर सबकी निगाहें हैं. चेपॉक की लाल मिट्टी वाली पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है. इसी के मद्देनजर भारतीय दल में चार स्पिनर्स शामिल किए गए हैं. इनमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. खास बात ये है कि ये चारों खिलाड़ी उपयोगी बल्लेबाज भी हैं, ऐसे में चारों का ही दावा मजबूत है.
🤍🏏 pic.twitter.com/HUqSq0JmmN
हालांकि भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरती है उसका कॉम्बिनेशन गड़बड़ा सकता है. ऐसी स्थिति में संभवत: केएल राहुल और मोहम्मद सिराज में से एक को बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम तीन विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ मैच में उतरेगी. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव के अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना है. जबकि पिछले कुछ समय से अपने ऑलराउंड खेल से लगातार प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है.
वहीं फास्ट बॉलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर होगा. यानी भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और दो फास्ट बॉलर्स के साथ इस मैच में उतर सकती है. उधर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. पंत के एकादश में आने से इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना होगा. जबकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का खेलना लगभग तय है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.