
IND vs AUS Women's World Cup: मिताली राज वर्ल्ड कप में बड़ी कामयाबी से एक कदम दूर, इस रिकॉर्ड की बराबरी की
AajTak
भारतीय कप्तान मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप की प्लेयर बन गई हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह उपलब्धि उन्होंने महिला वर्ल्ड कप में हासिल की है. मिताली राज वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप की प्लेयर बन गई हैं.
दरअसल, मिताली राज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 बार 50+ रन की पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर डेबी हॉकली की बराबरी की है. अब एक और फिफ्टी लगाते ही मिताली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 13 बार 50+ रन की पारी खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.
मिताली ने मुश्किल समय में लगाई फिफ्टी
मिताली ने यह उपलब्धि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ऑकलैंड वनडे में हासिल की है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने बेहद मुश्किल समय में अर्धशतकीय पारी खेली. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 28 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे.
A captain's knock by Mithali Raj bringing up her fifty 🙌#CWC22 pic.twitter.com/ETld1R829d
ऐसे समय में मिताली राज ने मोर्चा संभाला और यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 154 बॉल पर 130 रन की पार्टनरशिप की. मिताली राज ने अपने वनडे करियर की 63वीं फिफ्टी लगाई, जबकि यास्तिका भाटिया ने दूसरा अर्धशतक जड़ा है. मुकाबले में मिताली राज ने 96 बॉल पर 68 रन की पारी खेली. जबकि यास्तिका ने 83 बॉल पर 59 रन बनाए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.