
IND vs AUS Women's World Cup: आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बचा पाईं झूलन गोस्वामी, AUS ने भारत को ऐसे दी मात
AajTak
वुमन्स वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. मैच आखिरी ओवर में रोमांचक मोड़ पर आ गया था...
IND vs AUS Women's World Cup: ICC वुमन्स वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. यह मैच शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा कर रखा था, लेकिन आखिर में रोमांचक मोड़ पर आ गया था.
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. उसके पास 6 विकेट मौजूद थे. ऐसे में भारतीय कप्तान मिताली राज ने यह जिम्मेदारी भरा अहम ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को दिया, लेकिन कप्तान की उम्मीद बेमानी रही.
मूनी ने इस तरह पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट
झूलन के ओवर की पहली ही बॉल पर बेथ मूनी ने चौका जड़ दिया. दूसरी बॉल पर मूनी ने मिसफील्डिंग का फायदा उठाया और दो रन दौड़ लिए. बेथ मूनी ने आखिरी बॉल तक मैच जाने ही नहीं दिया और तीसरी बॉल पर चौका जड़कर जीत पक्की कर ली. मूनी ने इसी के साथ टीम को सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया.
Australia complete the highest successful run-chase in ICC Women’s @cricketworldcup history 🎉 pic.twitter.com/9Cv2JLGja5
वहीं, दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 5 मैच में यह तीसरी हार है. अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है. कह सकते हैं कि बाहर होने की पूरी संभावना है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.