
Ind vs Aus Test Series: ना जंग, ना रोमांच... नीरस निकली भारत-ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई, अब WTC फाइनल में भिड़ेंगे चैम्पियन!
AajTak
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वैसे अबकी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में वो रोमांच नहीं देखने को मिला जिसका इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को था. दोनों टीमें अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशियप के फाइनल में भी भिड़ने वाली हैं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस ड्रॉ के बावजूद टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत रही. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित है.
पहले तीन मुकाबले में हावी रहे गेंदबाज
देखा जाए तो इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वैसी टक्कर देखने को नहीं मिली जिसकी पूरी दुनिया को उम्मीद थी. नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगभग एकतरफा अंदाज में जीत की. वहीं इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए विजय हासिल की. हैरानी भरी बात यह रही कि नागपुर, दिल्ली और इंदौर में खेले गए मुकाबले तो तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गए. इस दौरान बैट पर गेंद पूरी तरह हावी रही और दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे. शुरुआती तीन मुकाबले के दौरान सिर्फ एक मौके पर ही कोई बल्लेबाज (रोहित शर्मा) शतकीय आंकड़े को छू पाया.
...फिर बल्लेबाजों ने बरसाए जमकर रन
फिर अहमदाबाद टेस्ट में जब बल्लेबाजी के अनुकूल पिच मिली, तो गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना मुश्किल हो गया. नतीजतन मैच में दोनों ही टीमों के दो-दो बल्लेबाजों ने शतक लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128 रन बना डाले. पांच दिन के खेल को मिलाकर सिर्फ 22 विकेट गिरे और 1226 रन बन गए, लेकिन नतीजा नहीं निकला.
क्लिक करें- बंदों में है दम... जो ऑस्ट्रेलिया 75 साल में नहीं कर पाया, वो टीम इंडिया ने कर दिखाया!

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.