
IND VS AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा, Video
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनेे जा रही है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट चुके हैं. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉलिंग करने की तस्वीर शेयर की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. वैसे रोहित ब्रिगेड के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी क्योंकि कंगारू टीम भी पूरी तैयारी के साथ इस बार भारत का दौरा करने जा रही है.
वैसे टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलिंग का अभ्यास कर रहे हैं. जडेजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लेफ्ट आर्म गेंदबाजी मेरी प्राथमिकता है.'
Left arm around #priority✌️ pic.twitter.com/s0IWfiDU20
रवींद्र जडेजा के 24 जनवरी से होने वाले सौराष्ट्र के अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलने की उम्मीद है. रवींद्र जडेजा को पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था. चोट के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. बाद में जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के दौर से गुजरे हैं.
जडेजा को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. चयनकर्ताओं ने स्पष्ट किया था कि जडेजा के चयन पर तभी विचार किया जाएगा, जब एनसीए से वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे. रवींद्र जडेजा का इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में रोल काफी अहम होगा. उनसे गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.