
IND vs AUS Test series: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा टेस्ट सीरीज में हार का डर, भारतीय पिचों पर उठाए सवाल
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है. इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग छह साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इससे पहले उसने साल 2017 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में भाग लिया था, जहां विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी.
इयान हीली को सता रही चिंता
इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हीली को डर सता रहा है कि नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में पिच कहीं स्पिन ना फ्रेंडली बना दी जाए.
हीली को एसईएन रेडियो से कहा, 'उनके पास (भारत) एक अच्छी टीम है, लेकिन मैं उनके स्पिनरों से बहुत डरता नहीं हूं जब तक कि वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाते हैं, जैसे कि पिछली बार आधी सीरीज में हुआ था. दो विकेट तो डरावने, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनर्स का दबदबा हो गया था.'
क्लिक करें- 'यंगस्टर्स वाली हरकत दिखाने में दिमाग लगाना होता है', ईशान किशन ने गिल से क्यों कही ये बात
इयान हीली ने आगे कहा, 'इस तरह की विकेट्स पर वे हमसे बेहतर खेलेंगे, लेकिन अगर उन्हें सपाट भारतीय विकेट मिलते हैं, अच्छे सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट और गेंदबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं. मेरा अनुमान कि भारत 2-1 से जीतेगा.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.