
IND vs AUS Test Match: टीम इंडिया ने वानखेड़े में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की पहली टेस्ट जीत
AajTak
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 75 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.
India Women vs Australia Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले के चौथे दिन (24 दिसंबर) भारतीय टीम को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया.
भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने छह चौके की मदद से नाबाद 38 रन बनाए. वूमेन्स क्रिकेट के इतिहास में पहली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारुओं को चार मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
𝙃𝙄𝙎𝙏𝙊𝙍𝙔 𝙄𝙉 𝙈𝙐𝙈𝘽𝘼𝙄! 🙌#TeamIndia women register their first win against Australia in Test Cricket 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/R1GKeuRa69
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे. ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 और बेथ मूनी ने 40 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर को चार और स्नेह राणा को तीन सफलताएं हासिल हुईं.
भारतीय बल्लेबाजों का रहा था दमदार प्रदर्शन
जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर भारत को 189 रनों की बढ़त हासिल हुई. दीप्ति शर्मा ने 78 और स्मृति मंधाना ने 74 रन बनाए. इसके अलावा ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने चार विकेट चटकाए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.