
IND vs AUS T20: 'बहुत हास्यास्पद होगा...', सीरीज से पहले विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. फिंच ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद होगा. कोहली ने एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होने जा रही है. इसी बीच सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
एरॉन फिंच ने कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए (write off) किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. फिंच के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद होगा. कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था.
क्लिक करें- शमी-जडेजा बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?
फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं. विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.'
विराट कोहली लाजवाब हैं: फिंच
फिंच ने कहा, ‘वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं. उन्हें चुका हुआ कहना हास्यास्पद है. जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं.' फिंच ने हाल ही में खराब फॉर्म के कारण वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस सीरीज में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.