
Ind vs Aus Playing 11 WTC Final: भारतीय प्लेइंग-11 में 9 खिलाड़ी पक्के! 2 स्थान के लिए 4 खिलाड़ियों में जंग
AajTak
WTC 2023 के फाइनल में आज भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. यह खिताबी जंग लंदन के द ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. एक दशक बाद ICC खिताब जीतने के इरादे से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी.
Ind vs Aus Playing 11 WTC Final: भारतीय टीम के लिए आज (7 जून) का दिन बेहद खास है. आज से ही टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. यह मैच लंदन के द ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने एक दशक से कोई ICC खिताब नहीं जीता है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी खिताब जीता था. इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी. टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह दूसरा सीजन है. पहले सीजन में भी भारतीय टीम ने फाइनल खेला था. तब न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी. मगर अब भारतीय टीम जरा भी गलती नहीं करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरना चाहेंगे.
The Captains 👍 The Championship Mace 👌 The Big Battle 💪 All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
भारतीय प्लेइंग-11 में 9 खिलाड़ियों की जगह पक्की
मगर आपको बता दें कि भारतीय प्लेइंग-11 में 9 खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की मान सकते हैं. यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनर शुभमन गिल शामिल हैं. मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगी. जबकि बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका मिल सकता है. ईशान किशन को अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.