
Ind Vs Aus ODI Series: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीराज में झटका, बदला गया टीम का कप्तान
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की है, वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. पैट कमिंस वनडे टीम के लिए भी भारत नहीं आएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ खत्म हो गई है और अब वनडे सीरीज़ खेली जानी है. स्टीव स्मिथ इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की बागडोर बरकरार रखेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि पैट कमिंस भारत नहीं लौटेंगे.
पैट कमिंस ने अपनी मां मारिया की देखभाल के लिए दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद दौरा छोड़ दिया था. उनकी मां का पिछले सप्ताह स्तन कैंसर से निधन हो गया, जब अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जा रहा था. कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, 'पैट वापस नहीं आएंगे, हमारे विचार पैट और उनके परिवार के साथ हैं. वह कठिन हालात से गुज़र रहे हैं.'
Pat Cummins won’t return to India for the ODI leg of the tour #INDvAUS
इसका मतलब है कि स्मिथ सीरीज के अंतिम दो मैचों में टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के बाद कप्तान के रूप में बने रहेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा मैच ड्रॉ रहा, जिससे टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीत गई.
कमिंस ने पिछले साल एरॉन फिंच के संन्यास के बाद वनडे की कमान संभाली थी, लेकिन उन्होंने अब तक केवल दो मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाली वनडे सीरीज का महत्व और बढ़ गया है क्योंकि यह उसी देश में खेली जाएगी जहां इस साल के आखिर में वनडे विश्व कप खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.